भारत जोड़ो यात्रा पर बोली काम्या पंजाबी- राहुल जी का साथ देने पर मैं किसी के बाप से नहीं डरती..

127
rahul
rahul

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को कई बॉलीवुड हस्तियों का साथ मिला है उनके साथ कमल हसन, अमोल पालेकर, पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर, रीमा सेन जैसे कई एक्टर्स कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए हैं अभी सी यात्रा में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का नाम भी जुड़ गया है दिल्ली से यूपी के रास्ते में काम्या ने राहुल गांधी संग यात्रा की है काम्या ने अपने एक्सपीरियंस को सांझा किया है

भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे यकीन है एक कनेक्शन है

दरअसल क्या बताती है भारत जोड़ो यात्रा एक बहुत ही अच्छी पहल है मुझे पता था कि अगर मैं इसे जुड़ती हूं तो मुझे पर कई सवाल उठाए जाएंगे मैं बता दूं बहुत से ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं लेकिन वह डरते हैं दरअसल उन्हें अपनी जिंदगी में कोई फ्रेश प्रॉब्लम और खासकर सोशल मीडिया कॉलिंग नहीं चाहिए कई स्टार्स इस पर यकीन करती हूं वह अपनी आवाज बुलंद भी करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते आज की डेट में हमारा सोशल मीडिया इतना टॉक्सिक हो गया है कि आपको रेप की धमकी मिल जाती है जान से मारने की धमकी भी मिल जाती है हर किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वह अपने विचार को लेकर इतने वह कर रही बात मेरी मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है मैंने अपनी जिंदगी में केवल वही चीजें की है जिस पर यकीन किया है भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे यकीन है एक कनेक्शन है जब आप चलते हो तो देखते हो आप लोग जिन्हें सोशल मीडिया से कोई मतलब नहीं है वह आप से जुड़ते जा रहे हैं एक अलग ही माहौल होता है

फ़िलहाल सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल हर किसी से बात करते हैं लोगों ने अपना मानते हैं राहुल जी का साथ देने पर मैं किसी के बाप से नहीं डरती वीडियो में देखा होगा कि मैं राहुल जी से कितनी बातें कर रही हूं उन्होंने मुझसे कहा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा मैंने बताया कि मैं पहले जुड़ना चाहती थी लेकिन पैर फैक्चर हो गए थे तो पूछते हैं कैसे हुआ उन्होंने मुझसे पूछा कि मूल रूप से कहां से हो बहुत ही ऐसा लगा मैं तो इंसान को जानती हूं