शादी करने के बाद काम मिलने मे हो रही दिक्कतें :Kajal Aggarwal

1099
Kajal Aggarwal
Kajal Aggarwal

बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी काजल अग्रवाल पर शादी के बाद मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. काजल अग्रवाल को अब फिल्में मिलनी कम हो गई है, जिस वजह से एक्ट्रेस ने अब आधी फीस मे काम करने का मन बना लिया है, ताकि उनके करियर की गाड़ी पटरी से ना उतरे. शादी के बाद अदाकारा काजल अग्रवाल को फिल्मों के बहुत ज्यादा ऑफर नहीं मिल रहे हैं. लिहाजा, अच्छे प्रोजेक्ट अपने खाते में जोड़ने के लिए आधी फीस घटाने का फैसला किया है. काजल अग्रवाल के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं है लेकिन अच्छे ऑफर हाथ से जाने के डर के चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है.

काजल अग्रवाल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा तो हैं ही, साथ ही काजल अग्रवाल ने बॉलवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘आचार्या’ में काजल मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी. इसके अलावा काजल, कमल हसन की बिग बजट ड्रामा फिल्म ‘इंडियन 2’ का भी हिस्सा हैं. काजल अग्रवाल के पास नागार्जुन की अहली फिल्म भी है, जिसे प्रवीण कर रहे हैं.