Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले पर हुआ आतंकवादी हमला

595

अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में आतंकवादी हमला होने की खबर है। अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट में अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले को निशाना बनाया गया है।

उपराष्ट्रपति के प्रवक्ता रजवान मुराद ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखकर जानकारी दी, ‘आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने एक बार फिर सालेह की जान लेने की कोशिश की लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए और सालेह को कोई चोट नहीं पहुंची।’ प्रवक्ता ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि सालेह के काफिले को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में उनके कुछ बॉडीगार्ड को नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक दो शवों को दो शवों और सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।