काबुल में सैन्य अस्पताल के पास हुआ धमका -19 की मौत, 50 से अधिक घायल

317
Punjab Mohali Blast

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सैन्य अस्पताल के सामने नागरिकों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने एक ट्वीट में कहा कि सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के सामने विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि विशेष सुरक्षा बल घटनास्थल पर मौजूद हैं. तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को काबुल के एक अस्पताल पर हुए हमले के पीछे एक आत्मघाती हमलावर और बंदूकधारी थे, जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए.

नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘हमले की शुरुआत एक मोटरसाइकिल पर एक आत्मघाती हमलावर ने की थी, जिसने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया था.’