भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले जेपी नड्डा, कहा- पार्टी को अभी और आगे ले जाना हैं…

144

भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देशभर में स्थापना दिवस मना रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं इस कार्यक्रम से पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़ गए हैं. पीएम मोदी देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे. जेपी नड्डा ने भी मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नृतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी को और आगे ले जाएंगे.

कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोड़ी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नृतृत्व में पार्टी ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक और कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोड़ी है. हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को स्थापित किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है. 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है.