बीजेपी सुप्रीमो नड्डा ने की बस्ती में जनविशवास यात्रा, अखिलेश यादव पर जमकर बरसे

495
JP Nadda attakcs on akhilesh yadav
JP Nadda attakcs on akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 काफी नजदीक है. जहां चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी BJP जनविश्‍वास यात्रा को लेकर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बस्‍ती में पहुंचे. इस बीच उन्‍होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन लोगों ने जनता को वर्ग और वर्ण में बांटा है. हम ऐसी राजनीति का विरोध करते हैं. इस दौरान उन्‍होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जातिवाद, वंशवाद और तुष्‍टिकरण की राजनीति को खत्‍म करके विकासवाद को बढ़ावा दिया.

दरअसल, इसी बीच रैली के दौरान बीजेपी सुप्रीमो नड्डा ने सूबे की मुख्‍य विपक्षी पार्टी साबित होती दिख रही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया. उन्‍होंने कहा कि अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके केस वापस लिए थे लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी. हालांकि बाद में उनमें से 4 को सजा-ए-मौत और बाकी को आजीवन कारावास हुआ. इस पर उन्होंने आगे कहा कि क्या आतंकियों को बचाने वाली ऐसी सरकार आपको चाहिए? अखिलेश सरकार ने युवाओं को लेपटॉप देने का वादा किया था. इसके लिए 15 लाख लेपटॉप खरीदे, लेकिन बंटे सिर्फ 6.25 लाख, बाकी लेपटॉप कहां गए? योगी जी की सरकार ने युवाओं को एक लाख लैपटॉप व स्मार्टफोन बांटे गए हैं. आगे चलकर 1 करोड़ युवाओं को लैपटॉप व स्मार्टफोन दिए जाएंगे