सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान- बीजेपी वाल़े जैन समुदाय की तरक्की से जलते हैं, ये अल्पसंख्यक विरोधी है

505
Akhilesh yadav
Akhilesh yadav

यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी लगातार जारी है. कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन और पुष्पराज जैन के घर छापेमारी पर समाजवादी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे अल्पसंख्यक एंगल दे दिया है. रविवार को लखनऊ पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि इस रेड से साफ हो गया है कि बीजेपी अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी जैन समुदाय को समृद्ध नहीं देखना चाहती है.

रविवार को लखनऊ पहुंचे सपा अध्यक्ष ने एक रोड शो किया. साथ ही वह भगवान परशुराम के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण सपा नेता की तरफ से कराया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावी मौसम में ब्राह्मण समाज को लुभाने के लिए सपा ने भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण कराया है. पीयूष जैन के घर छापेमारी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी को अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही लोकसभा से एंग्लो इंडियन सीट खत्म कर दी. विधानसभा में भी इसी तरह का काम किया गया.