भाजपा नेता ने AIMIM को बताया कर्नाटक का तालिबान, ओवैसी बोले – अभी बच्‍चे हैं सीटी रवि, अंतराराष्ट्रीय राजनीति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं

194

भारतीय जनता पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) को तालिबान कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता सी टी रवि ने कहा कि एआईएमआईएम कर्नाटक में तालिबान की तरह है। तालिबान के मुद्दे एआईएमआईएम और एसडीपीआई के मुद्दे दोनों ही एक जैसे हैं। कलबुर्गी में तालिबान को मंजूर नहीं किया जाएगा।’ 

भाजपा नेता ने कर्नाटक के कलबुर्गी में होने वाले निकाय चुनावों में एआईएमआईएम की भूमिका पर जवाब देते हुए कहा कि एआईएमआईएम की सोच तालिबान के जैसा है। बता दें कि कलबुर्गी में निकाय चुनाव होने हैं, कोरोना की वजह से यहां बार-बार चुनाव की तारीखें टल रही थी, लेकिन अब यह चुनाव 3 सितंबर को होंगे और नतीजे 6 सितंबर को आएंगे। 
ओवैसी ने कहा कि भाजपा नेता का बयान बचकाना है, वह अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) के प्रमुख ओवैसी ने पूछा कि क्या “भाजपा गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत तालिबान पर प्रतिबंध लगाएगी?”