जो बाइडन ने कहा- अमेरिका में टीकाकरण की बदौलत संक्रमण के मामले में आई गिरावट

471
USA president biden
USA president biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में टीकाकरण की बदौलत कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। हालांकि लोगों को डेल्टा वैरिएंट को लेकर सतर्क रहना होगा, लोग टीका लगवाएं। जिससे संक्रमण से होने वाली मौतों और अस्पताल में भर्ती होने की दर को नियंत्रित रखा जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से टीका लगवाने को कहा
राष्ट्रपति बाइडन ने अपने कार्यकाल के छह माह पूरे होने पर कैबिनेट बैठक में कहा कि टीका लगवाने से वंचित रह गए लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाना ही सरका का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले कुछ सप्ताह में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट संक्रमण का प्रमुख कारक होगा। 

हम दूसरों की भी मदद कर रहे हैं
बाइडन ने कहा कि हम सिर्फ अमेरिकी लोगों को टीका नहीं लगा रहे हैं। हम दुनिया के और देशों को भी टीकाकरण में मदद कर रहे हैं। इसके अलावा नौकरियों के सृजन पर भी जोर है ताकि दुनिया के हर देश के व्यक्ति के पास रोजगार हो। सभी देशों में रोजगार की स्थिति बेहतर रहेगी तभी सभी देश एकसाथ कदम मिलाकर चल सकते हैं।