जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा हुए कोरोना संक्रमित, पीएम कार्यालय ने दी जानकारी

265
japan जापान में फ़ैल रहा है बर्ड फ़्लु का प्रकोप , जगह नहीं मिल रही मुर्गियों को दफ़नाने की
japan pm fumio kishida

जापान के पीएम फुमियो किशिदा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोविड के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जापानी प्रधानमंत्री के कार्यालय के हवाले से यह सूचना दी गई। जापान के स्थानीय मीडिया आउटलेट ने पीएम कार्यालय के हवाले से बताया कि जापानी पीएम को शनिवार रात हल्का बुखार और खांसी जैसे हल्के लक्षणों का अनुभव होने लगा। 65 वर्षीय जापानी नेता को अपने परिवार के साथ लगभग सप्ताह भर की गर्मी की छुट्टी पर थे। इसके बाद वे सोमवार को फिर से काम पर लौटने वाले थे।

आपको बता दे जापान ने बीते शनिवार को 2,53,265 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह लगातार तीसरा दिन था, जब देश में ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे।