जम्मू-कश्मीरः आज होगी अमरनाथ यात्रा के शेड्यूल की घोषणा, उप राज्यपाल की बोर्ड के साथ बैठक

222

अमरनाथ यात्रा के शेड्यूल की आज घोषणा हो सकती है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में सुबह 11 बजे बोर्ड सदस्यों की बैठक बुलाई है। इसमें यात्रा के शेड्यूल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बोर्ड सदस्यों को बैठक में ही एजेंडा दिया जाएगा।  

बैठक में जम्मू और कश्मीर संभागीय प्रशासनों को यात्रा से जुड़े बुनियादी ढांचे को तैयार करने के बारे में जानकारी साझा की जा सकती है। दोनों संभागीय प्रशासन यात्रा की तैयारियां में जुटे हुए हैं। देशभर के कई राज्यों में कोविड संक्रमण की वापसी को देखते हुए इस बार यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

इस बार यात्रा में श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकॉप्टर और यात्रा मार्ग के कुछ हिस्से पर बैटरी कार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिव भक्तों को अधिक सहूलियत देने के लिए नए प्रयासों पर काम किया जा रहा है।