जालंधर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, आज 100 कर्मचारियों को लगाए जायेंगे टीके

176

कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे शहरवासी कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन की शुरुआत कर दी गई। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने किया और सिविल अस्पताल में प्रबंधों का जायजा लिया। इससे पहले, शुक्रवार को सेहत कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए ड्राई रन की तैयारी की थी। जिले में 100 मुलाजिमों को चार सेंटरों में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रेक्टिस की जा रही है।