Jahagirpuri Violence: कोर्ट ने NSA लगाए गए आरोपियों अंसार, सोनू, सलीम, दिलशाद और अहीर को पुलिस हिरासत में भेजा

212
jahangirpuri-Violence

दिल्‍ली पुलिस ने आज शनिवार को जहांगीरपुरी हिंसा के 9 आरोपियों आरोपियों को दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया. इस पर कोर्ट ने एनएसए (NSA) लगाए गए 4 आयोपियों अंसार, सोनू, सलीम, दिलशाद और अहीर को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि 9 में से पांच अन्‍य आरोपियों को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दिल्‍ली पुलिस ने आज कुल 9 आरोपियों कोर्ट में पेश किया।

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो किशोरों को भी पकड़ा गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है.

बता दें कि पिछले शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों में झड़प हो गई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी घायल हो गए थे. झड़प के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई थी और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.