Jack Dorsey First Tweet Auction: 17.37 करोड़ में बिका ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का पहला ट्वीट

385
Jack Dorsey
Jack Dorsey

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का पहला ट्वीट एक नीलामी में 17.37 करोड़ का बिका है। उन्हाेंने यह रकम अफ्रीका में उपयोग के लिए एक एजेंसी को बिटकाउन के रूप में दान कर दी है। ट्वीट को नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) के रूप में बहुमूल्य डिजिटल आर्ट का दर्जा मिल गया है।

डोर्सी ने यह ट्वीट छह मार्च 2006 को किया था, लिखा था, ‘जस्ट सैटिंग अप माय ट्विटर’ (अपना ट्विटर सैट कर रहा हूं।) इसे एक टेक कंपनी ब्रिज ऑरेकल के सीईओ सीना एस्तावी ने खरीदा है।

डोर्सी ने बताया कि नीलामी की रकम को बिटकॉइन में बदलकर अफ्रीका में उपयोग के लिए अफ्रीका रिस्पांस नामक एजेंसी को दिया जा रहा है। डोर्सी का ट्वीट एनएफटी का दर्जा पा चुका है।

एनएफटी दरअसल डिजिटल वस्तुएं हैं, जिनकी वास्तविकता को एथरियम ब्लॉकचेन के जरिए प्रमाणित किया जाता है। यह प्रमाणिकता खुद डिजिटल वस्तु के मालिक द्वारा दी जाती है, जिसे डिजिटल सर्टिफिकेट की तरह उपयोग किया जाता है।