उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल, योगी सरकार ने किए 125 डीएसपी के तबादले

355
cm yogi

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे प्रशासन में भी बदलाव किए जा रहे हैं।

मंगलवार को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 125 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। आदेश के अनुसार जनपद गोरखपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोंडा और हरदोई समेत कई जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग होली से ठीक पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करवा कर तीन-चार मई तक मतगणना करा सकता है।

चार चरणों में पूरे होने वाले पंचायत चुनाव को पूरा होने में करीब 40 दिन का समय लगेगा। उम्मीद की जा रही है कि अधिसूचना जारी होने तक अभी कई और प्रशासनिक फेरबदल किए जा सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को भी डीजीपी मुख्यालय ने हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत किए गए 75 पुलिस उपाधीक्षकों में से 56 को नई तैनाती दे दी गई है। डीजीपी के जीएसओ रवि जोसेफ लोक्कू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें ज्यादातर को जिलों में भेजा गया है जबकि कई ऐसे पुलिस उपाधीक्षक हैं जिन्हें पीएसी, सीबीसीआईडी, विजिलेंस में तैनात किया गया है। शेष 19 पुलिस उपाधीक्षकों को तैनाती का इंतजार है।