इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को दिया त्यागपत्र

314
italy pm resigns
italy pm resigns

इटली में राजनीतिक संकट के बीच पीएम मारियो द्रागी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना tyaag patr सौंपा। इस्तीफा देने से पहले संसद में उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेला को इस्तीफा देने जा रहे हैं। वह अपने गठबंधन को एकजुट नहीं रख पाए राष्ट्रपति ने द्रागी से कहा है कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक वह अंतरिम पीएम के तौर पर कार्य करें।

गर्मियों के बाद आपातकालीन मतदान शामिल होगा। मतगणना 2 अक्टूबर को हो सकती है। इटली में चुनाव को लेकर बात तब हो रही है जब संसद आमतौर पर वार्षिक बजट तैयार कर रही होती है.