ईरान में आइसक्रीम खाते हुए हिजाबी महिला पर ईरान में बचा बवाल!

314
iran hijab women ice-cream eating
iran hijab women ice-cream eating

ईरान के कट्टर इस्लामी मुल्लो ने औरतों के इश्तेहार करने पर रोक लगा दी है। यह ऐलान उस विज्ञापन को लेकर छिड़ी बहस के बीच आया है, जिसमें ढीला-ढाला हिजाब पहनी हुई औरत को आइसक्रीम खाते हुए दिखाया गया था।

आइसक्रीम वाले इश्तेहार से ईरानी मुल्ले भड़क गए थे। उन्होंने अफसरों से स्थानीय आइसक्रीम निर्माता डोमिनोज पर मुकदमा चलाने की अपील की है। इस इश्तेहार को ‘सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ’ और ‘औरतों के मूल्यों’ का तिरस्कार करने वाला बताया गया है।

ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्रालय ने इस केस पर देश के आर्ट और सिनेमा स्कूलों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया कि ‘हिजाब और शुद्धता नियमों’ के मुताबिक़ औरतों को अब इश्तेहारों में शामिल होने की इजाजत नहीं है। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि यह रोक सांस्कृतिक क्रांति की सर्वोच्च परिषद के फैसलों के तहत ही है।