IPL 2023 : सबसे महंगा खिलाड़ी पंजाब के लिए साबित हुआ लकी, आखिरी ओवर में बचाई शान..

1949

आईपीएल 2023 IPL 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया. जिसमें किंग्स ने बेहतरीन जीत दर्ज की. यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान यह मैच बुरी तरह हार जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनके दो खतरनाक बल्लेबाजों ने अंतिम 2–3 ओवरों में खूब रन बटोरे. लेकिन मैच को जिताने में कामयाब नहीं हो सके. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने पंजाब की शान बचाई.

करन ने तीसरी ही गेंद पर हेटमायर को रन आउट कराया

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल की बैटिंग देख ऐसा लग रहा था कि वह इसे आसानी से जीत लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कप्तान धवन ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन को गेंद थमा दी. करन ने तीसरी ही गेंद पर हेटमायर को रन आउट कराया. अंतिम गेंद पर उन्होंने चौका खाया, लेकिन पंजाब किंग्स को जीत दिला दी. खतरनाक दिख रहे जुरेल उनके ओवर में 5 रन ही बना सके.