iphone बनाने वाली कंपनी Apple के भारतीय कारोबार की आय 2019-20 में 29 फीसदी बढ़कर 13,755.8 करोड़ रुपये

313

Apple India की आय 2019-20 में 29 फीसदी बढ़कर हुई 13756 करोड़ रुपये रही. यह जानकारी बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर द्वारा उपलब्ध कराए दस्तावेजों में सामने आई है.

इससे पिछले 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आय 10,673.7 करोड़ रुपये थी. दस्तावेजों के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 926.2 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 262.27 करोड़ रुपये था. एप्पल ने इस संबंध में ईमेल का जवाब नहीं दिया है.

दूसरी ओर, एप्पल ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड कमाई की है. कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 6470 करोड़ डॉलर रहा. कंपनी ने इस दौरान भारत समेत विभिन्न बाजारों में मजबूत प्रदर्शन किया. हाल ही में एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने परिणाम जारी करते हुए कहा था, ”भौगोलिक क्षेत्र के लिहाज से हमने अमेरिका, यूरोप और पूरे एशिया प्रशांत में सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. हमने भारत में भी सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. भारत में हमारे ऑनलाइन स्टोर की इस तिमाही में हुई शुरुआत को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.”

उल्लेखनीय है कि एप्पल ने सितंबर तिमाही में भारत में अपने पहले ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की थी. भारत में प्रीमियम श्रेणी में एप्पल की प्रतिस्पर्धा सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के साथ है. कंपनी आक्रामक तरीके से भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है.

गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के पार्ट्स अब जल्द हिंदुस्तान में बनेंगे. टाटा ग्रुप ने इस काम के लिए तमिलनाडु में 5000 करोड़ रुपये की लागत से एक स्मार्टफोन कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बना रही है. इस फैक्ट्री में आईफोन के अलावा एप्पल आईपैड, स्मार्टवॉच और मैकबुक के पार्ट्स भी बनाएगी. हालांकि, एप्पल की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं, टाटा के प्रवक्ता ने बताया कि यह फैक्ट्री एक्सक्लूसिव तौर पर किसी खास ब्रांड के लिए फोन कंपोनेंट नहीं बनाएगी, बल्कि यह कई कंपनियों के लिए ऑर्डर मिलने पर फोन पार्ट्स का उत्पादन करेगी.