International Religious Freedom Report: अमेरिका ने एशिया के देशो को धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर घेरा

151
International Religious Freedom Report
International Religious Freedom Report

USA ने विश्व में लोगो की धर्म को लेकर स्वतंत्रता के बारे में सोचता रहेगा और आपनी आवाज़ बुलंद करता रहेगा. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने यह बात Religious Freedom Report के आधार पर यह बात कही. असल में इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय पर और उनके पूजा स्थान या फिर धर्मस्थल पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी रिपोर्ट में भारत के पडोसी मुल्क अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और चाइना का भी नाम था.

चाइना के बारे में रिपोर्ट में था कि कम्युनिस्ट पार्टी धर्म को नहीं मानता है इसलिए वहां पर धर्म को फॉलो करने वालो को प्रताड़ित किया जाता हैं.

वहीँ पाकिस्तान के बारे में रिपोर्ट में था कि ईशनिंदा के केस में 2021 में करीब 16 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गयी.