इंदौर और सूरत बने देश के सबसे स्मार्ट शहर, राज्यों में यूपी ने मारी बाजी

    320

    स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम), अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की छठीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटीज प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के परिणाम घोषित किए.

    इंदौर और सूरत को शहरी वर्ग में संयुक्त रूप से पुरस्कार मिला, जबकि उत्तर प्रदेश ने स्टेट अवार्ड जीता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को तीनों शहरी मिशन की घोषणा की थी. घोषित परिणामों के मुताबिक स्टेट कटेगरी में मध्य प्रदेश और तमिलनाडु दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि चंडीगढ़ के खाते में यूटी अवार्ड गया.

    स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड में अहमदाबाद को प्रथम, वाराणसी को द्वितीय और रांची को तीसरा स्थान मिला. सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, वडोदरा, विशाखापत्तनम, पिंमरी-छिंछवाड़ सहित नौ शहरों को क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क में 4 स्टार रेटिंग मिली. पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मंत्रालय के सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने की.