World Press Freedom Index: भारत की रैंक में आई गिरावट, 150वें स्थान पर पहुंचा

353
World press freedom index

वर्ल्ड मीडिया पर नजर रखने वाली इंटरनेशनल संस्था रिपोटर्स सैन्स फ्रंटियर्स की लिस्ट में भारत 150 वे स्थान पर हैं। भारत पिछले साल के मुकाबले 8 अंक नीचे गिर गया है। लिस्ट में पहले स्थान पर नार्वे, दूसरे पर डेनमार्क, तीसरे स्वीडन और चौथे पर एस्टोनिया जैसे देश हैं।

प्रेस की आजादी कही जाने वाली यह रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल को छोड़कर भारत के अन्य पड़ोसी देशों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है, जिसमें पाकिस्तान 157वें, श्रीलंका 146वें, बांग्लादेश 162वें और म्यांमार 176वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह रैंकिंग कुल 180 देशों की है।