INDvsAUS : धवन-पांड्या और कोहली की शानदार बल्लेबाजी से 6 विकेट से जीता भारत, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

187

भारत ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन टी20 मुकाबलों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की ओर से धवन ने 52, कोहली ने 40 और हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू वेड ने तेज तर्रार शुरुआत दी। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और कुल 32 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।

वेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 46 रन बनाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने 22, हेनरिकेस ने 26 और मार्कस स्टॉयनिस ने 7 गेंदों पर 16* रन की पारी खेली। भारत की ओर से टी नटराजन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं चहल और ठाकुर को एक एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।

195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (30) और शिखर धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 56 रन जोड़े। इसके बाद धवन ने कोहली के साथ 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

धवन कोहली और सैमसन (15) के आउट होने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को हार जाएगा, लेकिन तभी अय्यर (12*) और पांड्या ने अपने हाथ खोले और ऑस्ट्रेलिया गेंदबजों की धुनाई की। आखिरी ओवर में भारत को 14 रन की जरूरत थी और पांड्या ने दो छक्के लगाकर मैच को खत्म किया। पांड्या को इस पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।