India vs England 3rd Test Day-3 : – भारत की दूसरी पारी हुई शुरू – इंग्लैंड की पहली पारी 432 रनों पर सिमटी

166

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। भारत की दूसरी पारी जारी है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी में बनाए 78 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 432 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लिश टीम ने पहली इनिंग के आधार पर 354 रनों की बढ़त ली है।

बुमराह ने समेटी इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने गंवाया 10वां विकेट, ऑली रॉबिनसन आउट. जसप्रीत बुमराह ने 2 गेंद के अंदर ही आखिरी विकेट भी हासिल कर लिया है और पारी खत्म हो गई है. चौथे ओवर के लिए आए बुमराह की दूसरी ही गेंद पर रॉबिनसन ने जोरदार प्रहार करना चाहा, लेकिन रफ्तार और लेंथ से चूक गए और बोल्ड हो गए. इसके साथ ही 354 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड की पारी खत्म हुई.