India vs Australia : Test Match : ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट, अश्विन ने की शानदार गेंदबाज़ी, झटके 3 विकेट

334

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. अश्विन ने पहली पारी में अब तक तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. अश्विन ने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) और उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया.

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/5

42 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (42 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन – 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह – 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड – LBW जसप्रीत बुमराह – 8 रन, 2. जो बर्न्स – LBW जसप्रीत बुमराह – 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ – बो. अश्विन कैच रहाणे – 1 रन, 4. ट्रेविस हेड – कैच और बो. अश्विन – 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन – बो. अश्विन कैच कोहली – 11 रन.

अश्विन ने झटके तीन विकेट

एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं. अश्विन ने पहली पारी में अब तक तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. अश्विन ने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) और उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया.