भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान को भारत ने भेजी राहत सामग्री, बढ़ाया मदद का हाथ

202
India sends earthquake relief assistance to Afghanistan

अफगानिस्तान में बुधवार को आये भयंकर भूकंप से हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इस मुश्किल भरे समय में अफगानिस्तान की ओर भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। भूकंप प्रभावित लोगो को मदद देने के लिए भारत ने सहायता सामग्री भेजी है।

विदेश मंत्रालय के शुक्रवार को बताया कि अफगानिस्तान में 22 जून को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण व्यापक तबाही और जानमाल का नुकसान हुआ है. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने सबसे पहले सहायता प्रदान करते हुए दो विमानों से वहां 27 टन आपात राहत सामग्री काबुल भेजी जिसमें तंबू, स्लीपिंग बैग, कंबल, चटाई आदि शामिल हैं।

आपको बता दे कि अफगानिस्तान में आये भीषण भूकंप के कारण लगभग 1000 लोगो की मौत हो चुकी है, भारी तबाही के साथ कई घर भी तबाह हो गए।