एक दिन की राहत के बाद कोरोना मामलों में फिर बड़ा उछाल, 24 घंटे में आए 194720 नए केस -ऐक्टिव मामले 9 लाख के पार

368
corona cases update today
corona cases update today

भारत में एक दिन की राहत के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर बड़ा उछाल आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए केस दर्ज किए गए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 11.05 फीसदी हो गया है। देश में जारी कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार ऐक्टिव मामले 9 लाख पार हो गए हैं।

फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 55 हजार 319 ऐक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा अब तक आए कुल कोरोना मामलों का 2.65 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट भी कम होकर 96.01 फीसदी ही रह गया है। इस दौरान 442 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है।

हालांकि, बीते एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60 हजार 405 रही लेकिन पिछले दिन की तुलना में यह भी कम है। इससे बीते दिन देश में कोरोना से करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए थे।

भारत में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से जारी है और अभी तक देशभर में वैक्सीन की 153.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं।