भारत में ओमिक्रॉन की डबल सेंचुरी – महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस, दिल्ली में आज मिले 24 नए मरीज

419
omicron-cases

भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार की सुबह तक देश में ओमिक्रोन के 200 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन के 54 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 12 मरीज ठीक हो चुके हैं और 42 मरीजों अस्पताल और आइसोलेशन में हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में भी अभी तक 54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दिल्ली के मुकाबले ज्यादा है. यहां ओमिक्रॉन के 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा मामलों में तीसरे नंबर पर तेलंगाना है, जहां 20 मामले सामने आए हैं. वहीं, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18 मामले सामने आए हैं.

किस राज्य में कितने केस
महाराष्ट्र- 54
दिल्ली- 54
तेलंगाना- 20
कर्नाटक- 19
राजस्थान- 18
केरल- 15
गुजरात- 14
उत्तर प्रदेश- 2
आंध्र प्रदेश- 1
चंडीगढ़- 1
तमिलनाडु- 1
पश्चिम बंगाल- 1

ओमिक्रॉन को लेकर कई राज्यों ने अलग-अलग पाबंदियां लगाई हैं.