Corona Update Today : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट, 24 घंटों में 58077 नए केस दर्ज

171
Corona cases today

भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 58,077 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 (Covid-19) के कुल मरीजों की संख्या अब 4,25,36,137 हो गई है. जबकि इस दौरान 657 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,07,177 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 6.97 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 1,50,407 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,13,31,158 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 6,97,802 है, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.89 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 5.76 प्रतिशत है.

कुल वैक्सीनेशन की संख्या 171.79 करोड़

मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट अब 97.17 प्रतिशत हो गया है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 14,91,678 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 74.78 हो गया है. इस बीच, भारत में कुल वैक्सीनेशन की संख्या अब 171.79 करोड़ हो चुकी है. देश में गुरुवार को 48,18,867 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,71,79,51,432 हो गया है.

संक्रमण के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी

मंत्रालय ने बताया कि 15-18 एज ग्रुप के कम से कम एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं. गौरतलब है कि देशभर में कोरोना महामारी की (Corona Pandemic) की रफ्तार अब कम हो गई है. पिछले महीने संक्रमण के पीक पर पहुंचने के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश के चार राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इन चार राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं, जहां कोविड-19 के 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि 11 राज्यों में 10 हजार से 50 हजार के बीच सक्रिय मामले हैं. वहीं, 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में 10 हजार से भी कम एक्टिव केस हैं.