देश में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! नए केस 1 लाख से कम, 24 घंटे में दो लाख मरीज हुए ठीक, 895 की मौत

204
corona cases today

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण के मामले देश में 1 लाख से नीचे पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 83,876 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करोना से 1,99.054 संक्रमितों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं 895 लोगों की मौत हो गई है.

घट रहे एक्टिव मामले
कोरोना संक्रमण के कारण जहां बीते दिनों एक्टिव मामले में इजाफा देखने को मिल रहा था. वहीं इस बीच लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है. इस कारण देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 11,08,938 एक्टिव मामले हैं. वहीं मरने वालों संख्या 5.02,874 पहुंच चुका है. साथ ही दैनिक संक्रमण रेट 7.25 फीसदी पहुंच चुका है. वर्तमान में देश में कुल 1,69,63,80,755 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा चुकी है.