India Corona Update : बीते 24 घंटे में सामने आए 12,194 नए मामले, 92 लोगों की मौत

264
corona cases update
corona cases update

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,194 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1.09 करोड़ के पार चला गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,194 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 92 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। देश में कोविड-19 का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,09,04,940 हो गया है।

वहीं मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर 92 मरीजों की इस वायरस से मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 1,55,642 पर पहुंच गया है। यही नहीं, देश में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दैनिक संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा ज्यादा आ रहा है।

हालांकि पिछले 24 घंटे में जितने मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, उनका आंकड़ा दैनिक संक्रमित आंकड़ों से कम है। पिछले 24 घंटे में 11,106 मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं। अब देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,06,11,731 हो गया है।

सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में यह संख्या दो लाख से कम है। मौजूदा समय में 1,37,567 मरीजों का ही अस्पताल और घरों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा अब तक देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत 82,63,858 लोगों को टीका लग चुका है।