भारत की तरह ही अमेरिका भी चीन से परेशान, अमेरिकी कमांडर बोले- साथ मिलकर करेंगे मुकाबला..

117

अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका चीन से समान सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी उत्तरी सीमा की सुरक्षा में जुटे भारत को बाइडन प्रशासन न केवल ठंड के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवा सहायता पहुंचा रहा है बल्कि वह उसे अपना औद्योगिक आधार विकसित करने की उसकी कोशिश में भी मदद कर रहा है.

हम भारत के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देते

दरअसल अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल जॉन क्रिस्टोफर एक्विलिनो ने हिंद-प्रशांत राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों को लेकर प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति को बताया, ‘‘हम भारत के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देते हैं और समय के साथ हम इसे बढ़ा रहे हैं एवं ढेर सारा कुछ कर रहे हैं. उनके समक्ष भी वही सुरक्षा चुनौती है, प्राथमिक सुरक्षा चुनौती है जिसका सामना हम करते हैं और वाकई यह उनकी उत्तरी सीमा पर यह समस्या है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते हमारी साथ काम करने की इच्छा भी है. हमारे समान मूल्य हैं. सालों से हमारे बीच दोस्ताना संबंध है. मैं अपने भारतीय समकक्ष जनरल चौहान से हाल ही में रायसीना डायलॉग के दौरान मिला था. मैं पिछले दो सालों में पांच बार भारत जा चुका हूं.’’