IND vs SL 1st Test: विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर BCCI का बड़ा फैसला-दर्शकों की होगी स्टेडियम में एंट्री

249
VIRAT 100th TEST

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली के इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए अब दर्शक भी मैदान में मौजूद रहेंगे। पीसीए के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि इस मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि कोहली के 100वें टेस्ट के लिए बुधवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। मैच के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह कहा, ‘भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच अब बिना दर्शकों के नहीं होगा। दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय राज्य क्रिकेट संघों द्वारा लिया जाता है और मौजूदा परिस्थितियों में यह विभिन्न कारकों पर आधारित है।’ शाह ने साथ ही कोहली के 100वें टेस्ट के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी है।