IND vs SA 3rd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 57 /2 – भारत के पास 70 रन की बढ़त

224
3rd Test Match
India vs South Africa 3rd Test Match Day -2

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। कोहली 14 और पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने मेजबानों पर अब कुल 70 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को दो झटके मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में लगे जिन्हें क्रमश: कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाने के बाद मेजबानों को 210 रनों पर ढेर किया। भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए, वहीं मेजबानों के लिए पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए अहम रहने वाला है।