एक बार फिर से महानगरों में कोरोना का बेलगाम रफ़्तार-सिर्फ 3 शहरों में आज मिले 50 हजार से अधिक नए केस

413
CORONA UPDATE
corona-explosion-in-metros

कोरोना की तीसरी लहर ने, भारत में सबसे अधिक महानगरों के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. इसका सबसे बड़ा कारण घनी आबादी और अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का होना हो सकता है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज 50 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस इन तीन शहरों से आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सबसे अधिक संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नये मामले आए हैं. जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत भी हुई है. आपको बता दें कि शहर में फिलहाल कोविड के 87,445 मरीज उपचाराधीन हैं. जिनमें से 56,991 गृह-पृथकवास में हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, आज सामने आए 46723 नए मामले

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 46,723 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 28041 लोग ठीक भी हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,40, 122 है. वहीं, आज ओमिक्रॉन के 86 नए मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 1367 हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड के 22,155 नए मामले, कोलकाता में सबसे अधिक

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,155 नए मामले सामने आने आए. जो एक दिन पहले के आंकड़ों की तुलना में 1,057 अधिक हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,17,585 हो गई है.

गुजरात में भी कोरोना का कहर


गुजरात में बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 9,000 से अधिक मामले सामने आए. लगभग आठ महीने बाद एक दिन में संक्रमण के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में संक्रमण के लगभग 9,941 मामले सामने आए हैं.