चार दिन में 2000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज कितनी हो गयी वायदा किंमत

193

सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवीर को फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 350 रुपये की गिरावट के साथ 47,400 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 836.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,729.00 रुपये पर कारोबार कर रही थी. बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है, जिसके वजह से निवेशक सोने में मुनाफावसूली कर रहे हैं. इसलिए सोना-चांदी के दामों में गिरावट हो रही है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार के बाद आज यानी बुधवार को भी चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज हुई. अब इसके दाम 1,955 रुपये गिरकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्‍ड का भाव 232 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव 
22 कैरेट गोल्ड का भाव – 46890 रुपये
24 कैरेट गोल्ड का भाव – 51150 रुपये
सिल्वर प्राइस – 68500 रुपये

इंटरनेशन मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने के भाव में गिरावट है. अमेरिका में गोल्ड 10.89 डॉलर की गिरावट के साथ 1,823.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 26.5 डॉलर के लेवल पर थी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की है. सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है. इस समय फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क देना होता है. 5 फीसदी की कटौती के बाद सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी. इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी.