देश में कोरोना की दूसरी लहर – 13 दिन में करीब 14 लाख लोग कोरोना वायरससे संक्रमित

359
corona in india will be at peak of 5 lakh
corona in india will be at peak of 5 lakh

कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी घातक असर दिखा रही है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन देश में डेढ़ लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि यह सातवां ऐसा दिन रहा जब एक-एक लाख से भी कहीं अधिक मामले दर्ज किए गए। 879 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अप्रैल से अब तक की स्थिति देखें तो 13 दिन में करीब 14 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।

पिछले एक दिन में 1,61,736 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 879 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई। राहत की बात है कि इस दौरान 97168 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.36 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है। इनमें से 1.22 करोड़ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं 12,64,698 संक्रमित रोगियों का अभी उपचार चल रहा है। पिछले एक दिन में 63689 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इनके अलावा देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 171089 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी पर आई है।
Corona virus: बिहार में कोरोना का कहर, दो आईएएस अधिकारियों की मौत
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है लेकिन राहत की बात है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 841 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 5,64,746 तक पहुंच गई लेकिन यह संख्या भी पूरे देश में सर्वाधिक है।

इन राज्यों में जानलेवा कोरोना
आंकड़ों के अनुसार देश के 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण जानलेवा दिखाई दे रहा है। यहां सबसे ज्यादा मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो रही है। पिछले एक दिन की स्थिति देखें तो महाराष्ट्र में 258 और छत्तीसगढ़ में 132 लोगों की मौत हुई है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 72-72 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुजरात में 55, कर्नाटक में 52, पंजाब में 52, मध्यप्रदेश में 37, राजस्थान में 25 और तमिलनाडु में 19 लोगों की मौत दर्ज की गई। 
भयावह : महाराष्ट्र-मप्र में ऑक्सीजन की भारी कमी, कुल 12 मरीजों की मौत
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार से 10 राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन राज्यों में 80 फीसदी मामले मिल रहे हैं। तीन राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 80.80 फीसदी मामले दर्ज किए गए। शीर्ष 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान और केरल शामिल हैं। इसी तरह 10 राज्यों में कोरोना से 88.05 मौतें हुई हैं। पांच राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, और केरल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 68.85 फीसदी है। महाराष्ट्र में अकेले 44.78 फीसदी केस हैं। 

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में सबसे ज्यादा सक्रिय केस
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करने वाले जिलों में अब उत्तर प्रदेश के पांच जिले भी शामिल हो चुके हैं। इन जिलों में सबसे अधिक सक्रिय मरीज हैं। लखनऊ में 23090, प्रयागराज में 9273, वाराणसी में 8021, कानपुर नगर में 4360 और गोरखपुर में 2416 मामले उपचाराधीन हैं। ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनंदगांव और महासमुंद में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, थाणे, नागपुर और नासिक में सबसे ज्यादा मरीज हैं।