ICSE सेमेस्‍टर 2 परीक्षा 25 अप्रैल से होगी शुरू

372
ICSE
ICSEICSE

सीआईसीएसई बोर्ड की परीक्षा 25 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है. छात्रों के पास अब रिवीजन के लिए 15 दिनों से भी कम समय बचा है. सीआईसीएसई बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10वीं के शेड्यूल के अनुसार आईसीएसई यानी 10वीं के पेपर 25 अप्रैल को शुरू होंगे और 20 मई 2022 को समाप्‍त होंगे. अब सिर्फ परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए छात्रों को तैयारी के लिए सीआईसीएसई बोर्ड के सैम्‍पल पेपर से मदद लेनी चाहिए. बोर्ड एग्‍जाम की तैयारी में सैम्‍पल पेपर अहम रोल अदा करते हैं.

परीक्षा की तैयारी में सैम्‍पल पेपर बेहद जरूरी किरदार निभाते हैं. क्‍योंकि बोर्ड द्वारा जारी सैम्‍पल पेपर के आधार पर ही फाइनल एग्‍जाम में प्रश्‍न आते हैं. जो छात्र सैम्‍पल पेपर या स्‍पेसीमेन पेपर से जितनी ज्‍यादा प्रैक्‍ट‍िस करता है, उसके अच्‍छे मार्क्‍स की संभावना उतनी ज्‍यादा होती है. CISCE बोर्ड ने सेमेस्‍टर परीक्षा के लिए स्‍पेसीमेन पेपर अपनी वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दिया है.