कोविड की दवाई Molnupiravir को उपचार के लिए ICMR ने निर्धारित दवाईयों की सूची से हटाया

429
ICMR
ICMR

ICMR ने Molnupiravir को लेकर एक अहम फैसला ल‍िया है. ICMR के नेशनल कोरोना टॉस्‍क फोर्स ने मोलनुपिरवीर को क्‍लीन‍िक मैनजमेंट प्रोटोकॉल से हटाने का फैसला ल‍िया है. जि‍सके बाद से अब  मोलनुपिरवीर कोरोना उपचार के ल‍िए न‍िर्धार‍ित की गई दवाओं की सूची से बाहर हो गई है. अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया ने आध‍िकार‍िक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया ने अपनी र‍िपोर्ट में कहा है क‍ि सोमवार को  ICMR के नेशनल कोरोना टॉस्‍क फोर्स की बैठक आयोजि‍त की गई थी. ज‍िसमें फोर्स के व‍िशेषज्ञों ने मोलनुपिरवीर से जुड़ी स्‍वास्‍थ्‍य च‍िंंताओं पर चर्चा की. साथ ही बैठक में व‍िशेषज्ञों ने कहा क‍ि  मोलनुपिरवीर  कोरोना उपचार के ल‍िए बहुत ज्‍यादा उपयोगी नहीं है. ज‍िसके बाद मोलनुपिरवीर को क्‍लीन‍िक मैनजमेंट प्रोटोकॉल से हटाने का फैसला ल‍िया गया है.