महिला क्रिकेट विश्व कप: ICC ने जारी किया कार्यक्रम,कोविड के बाद महिला वर्ग में आईसीसी का पहला टूर्नामेंट

540
women world cup 2022
women world cup 2022

आईसीसी ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस विश्व कप की शुरुआत चार मार्च 2022 से होगी. पहला मैच बे ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. इसके बाद पांच मार्च को हेमिल्टन के सेडन पार्क में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा. अगले दिन भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. 31 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. आठ टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका ने 2017 से 2020 के बीच आईसीसी महिला चैंपियनशिप में अपनी स्थिति के बूते इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं न्यूजीलैंड को मेजबान होने के बाद ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मिला है.

यह कोविड के बाद महिला वर्ग में आईसीसी का पहला टूर्नामेंट होगा. कोविड से पहले आईसीसी ने जनवरी-2020 में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन किया था. ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. वहीं आखिरी बार वनडे विश्व कप इंग्लैंड में 2017 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में भी भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन मेजबान इंग्लैंड से हार गई थी.