IBPS PO और MTS के फाइनल परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषि‍त

412
IBPS
IBPS

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS CRP PO/MT-XI Main Result 2022 जारी कर दिया है. IBPS CRP PO/MT-XI Mains Result 2022 को उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से उनके रजिस्‍ट्रेशन नंबर / रोल नंबर, पासवर्ड / जन्म तिथि (DD-MM-YY) और कैप्चा कोड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं. भाग लेने वाले बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए आईबीपीएस सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी)- (सीआरपी पीओ/एमटी-एक्सआई) पूरे भारत में आयोजित की गई थी.

पीओ / एमटीएस मेन्स और इंटरव्‍यू के लिए अपने संयुक्त परिणामों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.

IBPS PO Final Result 2021: ऐसे चेक करें

  1. उम्‍मीदवार ibps.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर दिये लिंक Click here to download Combined Results of CRP PO/MTS Mains and Interview पर क्‍ल‍िक करें.
  3. अपना रजिस्‍ट्रेशन आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
  4. रिजट (IBPS PO Mains and Interview combined results) स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
  5. डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

डायरेक्‍ट लिंक

परीक्षा आयोजित होने के बाद बहुत लंबे समय के बाद आईबीपीएस पीओ फाइनल रिजल्ट 2021 (IBPS PO Final Result 2021 ) घोषित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इसे प्रोवीजनल सूची में जगह बनाई है, उन्हें अब पीओ / एमटीएस नौकरियों (PO/MTS jobs) के लिए भर्ती किया जाएगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंतिम भर्ती पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करने के अधीन है.