वरिष्ठ IAS अधिकारी विक्रम देव दत्त बनाए गए एयर इंडिया के नए प्रमुख

    185
    air india
    air india

    वरिष्ठ नौकरशाह विक्रम देव दत्त को एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत दत्त को एयर इंडिया (Air India) का प्रमुख नियुक्त किया है. दत्त एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और संघ शासित) कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. मालूम हो कि अभी हाल ही में Air India का निजीकरण किया गया है और उसे Tata ग्रुप के हाथों में दिया गया है.

    कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दत्त को अतिरिक्त सचिव के स्तर और वेतन पर एयर इंडिया लि. का प्रमुख नियुक्त किया गया है. इसके अलावा चंचल कुमार को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया . कुमार 1992 बैच के आईएएस अधिकारी है. फिलहाल वह अपने कैडर राज्य बिहार में कार्यरत हैं.