Hyundai i20 हुई महंगी, जानें कंपनी ने कितनी बढ़ाई कीमत

563

Hyundai i20 खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. कंपनी ने कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. पहले कार की दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपये बेस प्राइस थी. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 11.18 लाख रुपये थी. इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, नई कीमत के बाद बेस प्राइस 6.85 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 11.19 लाख रुपये हो गई है. बता दें, Hyundai Motor ने थर्ड जेनरेशन की i20 कार को नवंबर 2020 में लॉन्च किया था. Hyundai i20 में तीन इंजन ऑप्शन हैं. इसमें 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल (1.2 liter Kappa Petrol), 1 लीटर कप्पा टर्बो – GDI पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन का एक्सपर्ट है. कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है. कार में LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शॉर्क फिन एंटिना है. कार की व्हील्स की अगर बात करें तो इसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार में बोस के साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ मौजूद हैं. मोबाइल फोन को Android Auto या Apple CarPlay से वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन को अपनी जेब या सेंट्रल कंसोल में रख सकते हैं.

हुंडई ने i20 थर्ड जनरेशन के दाम में 13 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इसमें सबसे ज्यादा Asta(O) MT मॉडल के दाम बढ़ाए गए हैं. इस मॉडल की कीमत पहले 9.20 लाख रुपये थे जोकि बढ़कर 9.33 लाख रुपये हो चुकी हैं.

कंपनी ने Hyundai i20 में BlueLink connected car technology है. यानी आप इसमें जियोफ़ेंसिंग, स्पीड अलर्ट, कार की लोकेशन का पता लगाना, रिमोट इंजिन स्टार्ट/ स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार में कुछ बटन बदले हैं और BlueLink buttons दिए हैं. इन बटन को जब आप प्रेस करेंगे तो सीधे आपको डायल करेगा और कनेक्ट कर देगा.