कोरोना की पांचवी लहर झेल रहा Hong Kong ने लगाया फ्लाइट बैन

329
hong kong flight ban
hong kong flight ban

हांगकांग ने बुधवार को घोषणा की कि वह कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रकोप के बाद आठ देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रहा है. हांगकांग में ये प्रकोप एयर क्रू के साथ शुरू हुआ और देखते ही देखते शहर में फैल गया. दरअसल, हांगकांग सख्त जीरो कोविड पॉलिसी का पालन कर रहा है. इसके अलावा, हांगकांग में सभी डाइन इन सेवाओं पर शाम 6 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके पीछे का इरादा ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकना है.

हांगकांग की नेता कैरी लैम ने रिपोटर्स से कहा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान, फिलीपींस, ब्रिटेन और अमेरिका से आने वाली उड़ानों पर बैन लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि इन देशों से यात्री उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इन मुल्कों में रहने वाले लोगों को ट्रांजिट फ्लाइट समेत हांगकांग आने वाली फ्लाइट में बैठने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, हांगकांग के अधिकारियों ने एक कोविड रोगी के संपर्क में आए लोगों के लिए एक शहर-व्यापी खोज शुरू की. साथ ही रॉयल कैरिबियन जहाज को जल्दी बंदरगाह पर लौटने का आदेश दिया.