गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर में श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का किया भूमिपूजन और शिलान्यास

245
Home minister amit shah
Home minister amit shah

गृह मंत्री अमित शाह ने तनोट माता के दर्शन कर देश व देशवासियों की सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना की.केन्द्रीय गृह मंत्री ने तनोट विजय स्तंभ पर सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर बलिदानियों को नमन कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा ‘पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास पहुंच रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा श्री तनोट मन्दिर कॉम्प्लेक्स परियोजना, जो कि सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही है, के लिए 17.67 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.’इस परियोजना से तनोट एवं जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे जिससे यहां पलायन रूकेगा और क्षेत्र की सुरक्षा को भी बल मिलेगा. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में श्री तनोट राय माता मंदिर परिसर में पकिस्तान द्वारा कई बम के गोले गिराए गये थे लेकिन तनोट माता के चमत्कार से कोई भी गोला नहीं फटा था सीमा सुरक्षा बल इस मन्दिर को एक ट्रस्ट के माध्यम से संचालित करता है एवं प्रतिदिन सुबह-शाम माता की आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जिसमें हज़ारों की तादाद में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुगण आते हैं.1965 व 1971 के युद्ध में जैसलमेर में भारतीय सेना व BSF के शौर्य पर पूरे देश को अभिमान है, आपके त्याग व बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा’