पिछले 15 साल में पहली बार हड़ताल पर गए हॉलीवुड के टीवी और सिनेमा राइटर्स..

179

हॉलीवुड के टीवी और सिनेमा राइटर्स मंगलवार को हड़ताल पर चले गए. कई बड़े स्टूडियो से वेतन से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं बनने के कारण उन्होंने ये फ़ैसला लिया है.पिछले 15 सालों में पहली बार राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका के नौ हज़ार राइटर्स, यानी उनके 98 प्रतिशत वोटिंग मेंबर हड़ताल पर हैं. गिल्ड ने ट्विटर पर कहा है कि स्थानीय समय के मुताबिक़ 12:01 से वो हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण कई लेट नाइट शो पर असर पड़ेगा, इसके अलावा कुछ फिल्मों में भी देरी हो सकती है.

दरअसल मंगलवार दोपहर से धरना शुरू होगा. साल 2007 में लेखक 100 दिनों के हड़ताल पर चले गए थे, जिससे दो बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. इस बार लेखकों का झगड़ा एलायंस मोशन पिक्चर एंड टेलीविज़न से है जो कि डिज़नी और नेटफ़्लिक्स जैसे बड़े स्टूडियो का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेखक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म से अधिक सैलरी और ज़्यादा प्रॉफ़िट शेयरिंग की मांग कर रहे हैं.