मारुति सुजुकी के नए MD और CEO होंगे Hisashi Takeuchi

357
Hisashi Takeuchi will be the new MD and CEO of Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने Hisashi Takeuchi को 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है. Kenichi Ayukawa जो साल 2013 से कंपनी के एमडी हैं, वे होल-टाइम डायरेक्टर होंगे. वे अगले छह महीनों के लिए कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन का पद संभालेंगे, जिससे बदलाव की प्रक्रिया आसान हो सके. कंपनी ने शेयर बाजार में की गई अपनी फाइलिंग में कहा कि इन नियुक्तियों के लिए मंजूरी लेने के लिए, कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 108, सेक्शन 110 और दूसरे उपलब्ध प्रावधानों के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए वोट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

बोर्ड ने ई-वोटिंग की सुविधा के जरिए वोट डालने के लिए सदस्यों की योग्यता को पता करने के लिए 15 अप्रैल 2022 तक की तारीख को तय किया है.

कौन हैं Hisashi Takeuchi?
कंपनी के एमडी और सीईओ Hisashi Takeuchi जापान की Yokohama नेशनल यूनिवर्सिटी की इकोनॉमिक्स फैकल्टी से ग्रेजुएट हैं. वे साल 1986 से सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) से जुड़े और उन्होंने अपने प्रोफेशनल सफर की शुरुआत ओवरसीज मार्केटिंग डिपार्टमेंट, यूरोप ग्रुप ऑफ SMC से की थी. साल 1996 में, वे ओवरसीज मार्केटिंग डिपार्टमेंट, Oceania ग्रुप ऑफ SMC से जुड़ गए और साल 1997 में उन्हें प्रमोशन मिला. इसके बाद वे सुजुकी ऑस्ट्रेलिया PTY के डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) बन गए.

इसके बाद उन्होंने कई स्तरों पर काम किया है. इनमें डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर/ मैनेजिंग डायरेक्टर, Magyar सुजुकी कॉरपोरेशन, डिपार्टमेंट जनरल मैनेजर- ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग डिपार्टमेंट और इंडिया ऑटोमोबाइल डिपार्टमेंट, डिविजनल जनरल मैनेजर- ग्लोबल बिजनेस एडमैनिस्ट्रेशन और प्लानिंग डिविजन आदि शामिल हैं.

अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया में ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर (कमर्शियल) के तौर पर ज्वॉइन करने से पहले, वे मैनेजिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव जनरल मैनेजर- एशिया ऑटोमोबाइल मार्केटिंग/ इंडिया ऑटोमोबाइल डिपार्टमेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन Kenichi Ayukawa जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी से कानून में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 1980 में SMC का मानव संसाधन डिविजन ज्वॉइन किया था. उन्होंने SMC में कई मुख्य पदों पर काम किया है और इसके साथ उन्होंने ग्रुप के विदेशी संचालन को भी संभाला है. जिसमें, जनरल मैनेजर, ओवरसीज मार्केटिंग, एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट और पाक सुजुकी मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर शामिल हैं.