स्वास्थ्य मंत्रालय: भारत में पहले से बीमार पांच में से एक व्यक्ति की हुई कोरोना से मौत

265

भारत में कोरोना वायरस से होने वाली पांच में से एक मौत उन मरीजों की हुई है, जो पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त थे। देश में अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों में ऐसे मृतकों की संख्या 17.9 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है।  


इससे ये पता चलता है कि स्वस्थ व्यक्ति की तुलना में अगर कोई व्यक्ति पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहा है, तो उसकी कोरोना से मरने की संभावना 15 गुना है। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अगर मरीज को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय, यकृत या गुर्दे की बीमारी है, तो उसके मरने की संभावना अधिक है। 

हालांकि, इससे पहले दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने भी पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों की कोरोना से सबसे ज्यादा मौत होने की संभावना को रेखांकित किया था। ऐसा पहली बार है कि सरकार ने भारत में मृतकों और पहले से किसी बीमारी से जूझने वाले मरीजों की मौत के बीच संबंध दर्शाने वाले आंकड़े जारी किए हैं।