मंकीपॉक्स के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स

315
Monkeypox Guidelines
कोरोना के बाद मंकीपॉक्स ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है, केरल-दिल्ली में लगातार मिल रहे संक्रमितों के बाद सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। इस घातक वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी की है।

मंत्रालय ने बताया है कि देश में आये इस मंकीपॉक्स संकट से निपटने के लिए क्या करे और क्या न करे-

क्या करे:

-मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज आइसोलेशन में रहें
-साबुन या सेनेटाइजर से हाथ लगातार धोते रहें.
-किसी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास हैं तो मास्क पहनें और Gloves का इस्तेमाल करें
-डिसइंफेक्टेंट्स का इस्तेमाल करें

क्या न करें:

-अपना तौलिया, चादर या कपड़े उनके साथ शेयर ना करें जो किसी मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आए हों
-अपने कपड़े किसी भी मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों के साथ ना धोएं
-मंकीपॉक्स के लक्षण दिखें तो किसी भी सार्वजनिक इवेंट या मीटिंग में नहीं जाएं.
-लोगों को गलत सूचना के आधार पर ना डराएं