हरियाणा में लगातार बढ़ रही है कोराेना रिकवरी रेट, पिछले 24 घंटे 1887 हुए रिकवर, लेकिन 24 मरीजों की मौत

305
corona cases today

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में लगातार काेरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्‍या में अधिक लोग इससे ठीक हो रहे हैं। इससे कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घट रही है। राज्‍य का नूंह कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है वहां केवल 29 केस ही एक्टिव हैं।

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1887 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से घर लौटे, लेकिन इस दौरान 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1498 नए संक्रमित मिले। इस दौरान फरीदाबाद व हिसार में पांच – पांच, गुरुग्राम व करनाल में तीन – तीन, पंचकूला में दो, अंबाला, रोहतक, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा व झज्जर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

खास बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान तीन जिलों से पांच से कम संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे कम नूंह में एक, चरखी दादरी में दो व कैथल में तीन संक्रमित मिले, जबकि कोरोना को हराने में सबसे आगे नारनौल में नौ नए संक्रमित मिले।  प्रदेश में अभी तक दो लाख 43 हजार 896 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें दो लाख 28 हजार 411 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। अब 12 हजार 897 केस एक्टिव हैं।

22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 310, फरीदाबाद में 265, रेवाड़ी में 144, पानीपत में 105 तथा सोनीपत में 104 संक्रमित मिले। इसके साथ ही नारनौल में 97.39 फीसद, पलवल व नूंह में 96 तथा फरीदाबाद व झज्जर में 95 फीसद तथा सोनीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र व कैथल में 94 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 51 हजार 821 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है।

प्रदेश में पाजिटिव रेट 6.54 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 93.65 फीसद है, जबकि 71 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक दस लाख लोगों पर जांच का आंकड़ा एक लाख 49 हजार 216 पर पहुंच गया है। कोरोना से 2588 (पुरुष 1760 व महिला 827) मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।